डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा के दर्जन भर गांव में कई जनसभा,भाजपा सरकार बनाने की अपील की

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा के दर्जन भर गांव में कई जनसभा,भाजपा सरकार बनाने की अपील की,

यूपी के डिप्टी सीएम एवम सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांव में जनसभा को संबोधित किया।डिप्टी सीएम का अपने आवास सिराथू से पइंसा जाते समय रामपुर धमावा में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया,डिप्टी सीएम ने रामपुर धमावा में त्यागी बाबा आश्रम में पहुंच कर हनुमान मंदिर में दर्शन एवम पूजा अर्चना की।दर्शन करने के बाद डिप्टी सीएम पइंसा जनसभा स्थल पहुचे,जहा केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहां कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा आज देश व प्रदेश का 5 सालों से निरंतर विकास चल रहा है ,गरीब जनता को भोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है, सभी को चना रिफाइंड तेल आदि की व्यवस्था की गई है, साथ ही यह भी कहा कि मैं यहां का बेटा, भाई और पुत्र हूं ,आप सबके बीच में आज अपने विधानसभा में आप सब के बीच आया हु। जात पात भूल कर आप सब लोग कमल का फूल खिलाये, मै आप का कर्ज आगे भी उतारने के लिए तत्पर रहूंगा, आप सब सहयोग करे। यह भी कहा कि लछमी जी साइकल हाथी से नही आई कमल के फूल के साथ बैठ कर आई है, यह भी कहा कि सिराथू का विकास और तेज गति से कार्य करेगा, 10 मार्च के बाद पूरे सिराथू को हर घर मे पानी पहुचाने का कार्य करेंगे, अपराधियो को जेलों में स्थान दिया जाएगा, हम 18 घण्टे विजली दे रहे है, हर घर के लोग सिराथू के प्रत्याशी है, हर घर से एक ब्यक्ति को रोजगार देने का काम करेंगे, किसी के बहकावे में न आये कमल का फूल खिलाये। 4 मार्च से 9 मार्च तक सिराथू की जनता के बीच आकर सभी से संवाद करुगा।

सिराथू विधानसभा क्षेत्र के शमशाबाद की जनसभा में कहा कि तमाम पार्टियों के लोग आएंगे आपको सभी ने सिराथू को बर्बाद करने का काम किया है। सिराथू प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को दो दो हजार की सालाना तीन किसते देने का काम किया है ,उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार दंगा करने व गुंडा माफियाओं की सरकार बन गई थी, हमारी भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश को दंगा मुक्त करने का काम किया ,साथ ही यह भी कहा कि पीतल नगरी शमशाबाद को मुरादाबाद बनाने की बात कहते हुए क्षेत्र की जनता को पूरा भरोसा दिलाया की सिराथू विधानसभा शमशाबाद नगर को मुरादाबाद बनने से कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, जनता को पूरा भरोसा दिलाया कि किसी भी कार्य के लिए आपको सिराथू से लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं है ,सारे लोगों के कार्य जनता के विकास के कार्य क्षेत्र का विकास आपको आपके नगर विधानसभा जिले को हम सीधे पहुंचाने का काम करेंगे ,संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्वास से हम आप सबको कह सकते हैं कि 90% हमारा वोट है बाकी में बटवारा है बंटवारे में भी हमारा है, 403 विधानसभा में सिराथू विधानसभा प्रदेश में आदर्श विधानसभा के रूप में जानी व पहचानी जाएगी और विकास से जगमग होगी यह भी कहा कि मैं अपना चुनाव की बागडोर आप सबके हाथों में सौंप कर जा रहा हूं। आप सभी लोग प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का काम कर रहे हैं, मैं यहां पर भरोसा कर प्रदेश की बागडोर संभालने के लिए विधानसभा से फिर निकल कर प्रदेश की जन सभाओ को संबोधित करना है।


सिराथू विधानसभा के कादीपुर ग्राम सभा मे आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुएसिराथू प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप सब ने हमको विधायक बनाकर भेजा है, सांसद भी आपने बनाने का काम किया है, आज आप फिर से कमल खिला कर सिराथू का नाम मान बढ़ाने का काम करेंगे ,सपा सरकार के समय विजली नही आती थी भाजपा सरकार ने भरपूर विजली देने का कार्य किया, फ्री में राशन मिल रहा है ,सभी को योजनाओ का लाभ मिल रहा है ,80 लाख आवास आगे और बनाने का काम करेंगे, पेंशन 300 से बढ़कर 1000 हजार देने का काम किया ,चुनाव बाद 1500 सौ दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि आगे की पिक्चर अभी बाकी है, सपा बसपा कांग्रेस तीनो एक जैसे है। आगे भी हम 10 मार्च के बाद भी बुलडोजर चलाते रहेंगे ,भाजपा गरीबो किसानों की सरकार है, भय मुक्त दंगामुक्त बनाने का काम हमने किया है।

सिराथू विधानसभा के कोखराज मैं सिराथू प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य जी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 5 वर्षों में काफी विकास कार्य किया है, जो आने वाले 10 मार्च के बाद हमारी पुनः जनता के आशिर्वाद से सरकार पूर्ण बहुमत की बनने जा रही है, शपथग्रहण के बाद दोबारा कार्यभार ग्रहण कर विकास की गति को आगे बढ़ाया जाएगा ,

सिराथू विधानसभा के प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शाहजादपुर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद कौशांबी के गौरव को बढ़ाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने पाएगी, क्रांतिकारी दुर्गा भाभी की जन्मस्थली शाहजादपुर जिनका नाम स्वतंत्रता दिलाने की किताब में लिखा गया है आज उनके गृह नगर में मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिराथू विधानसभा से कई बार अन्य दलों से विधायक बने पर विकास की और किसी ने ध्यान नहीं दिया, आज भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने कौशांबी समेत प्रदेश व देश में विकास की गंगा बहाने का काम किया, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश व प्रदेश बड़े-बड़े भू माफियाओं की कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है, मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों के लिए आशियाना बना कर देने का काम हमारी सरकार कर रही है, कौशांबी सिराथू धार्मिक व पर्यटन स्थल है जिस को विकसित करने का कार्य हमारी सरकार कर रही है ,दिव्यांग जनों के लिए भी हमारी सरकार पेंशन व अन्य उपकरण देने के मामलों में तेजी से कार्य कर रही है आज कौशांबी की नहरों में किसानों के सिंचाई के लिए निरंतर पानी नहरों पर दिखाई दे रहा है जिसका लाभ सीधे सीधे किसानों को अपनी खेती कीफसल सिंचाई में सहायक हो रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor