कौशाम्बी
मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने विकास भवन स्थित सरसहाल अपने कार्यालय में जनसुनवाई करते हुये अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि यदि शिकायतो के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीला हवाली की गयी तो उन अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिये विवश होगें। इस दौरान विकास खण्ड सरसवां के ग्राम ऐलई उर्फ बक्सीपार की सवारिया पत्नी छोटेलाल, ग्राम टिकरा की राजकुमारी पत्नी विजय लाल, ग्राम तिवारी का पूरा की राममनी पत्नी स्व0 कैलाश, चिन्तामणी पत्नी श्यामलाल, सोनू पत्नी रामदास, हीरामनी पत्नी रामचन्द्र, पुष्पा देवी पत्नी गोरेलाल, चमेली देवी पत्नी दीपक कुमार, रामकलिया पत्नी लालजी, सुशीला पत्नी मोती आदि लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर सिकायत किया कि उक्त लोगों का राशन कार्ड नही बना है। कई बार आॅनलाइन कराकर विभाग में दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी। उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुये सदर विधायक लाल बहादुर ने जिलापूर्ति अधिकारी कौशाम्बी को मौके पर बुलाकर राशन कार्ड जारी कर अवगत कराने को कहा। इसी तरह ग्राम दीवर कोतारी के भोन्दी पुत्र रामदीन ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी भूमिधरी जमीन पर गाॅव के ही विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा कर नीव भरवा दी है। इस पर सदर विधायक ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को हो रहे अवैध कब्जा को रूकवाने को निर्देशित किये। इसी क्रम में ग्राम लोधौरा उर्फ कायमपुर के अशर्फीलाल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थी गरीब व्यक्ति है जिसके पास रहने के लिये एक कच्चा एवं जर्जर मकान है और कभी भी तेज बरसात होने पर गिरने का डर बना रहता है। इस विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी को जाॅच कराकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिलाये जाने को कहा। जनसुनवाई के दौरान डा़0 गुलाब कुशवाहा, राजेन्द्र पाण्डेय, दुर्गेश चैधरी, मानसिंह उर्फ हनुमान, अशोक चैधरी, महेश कुमार लोधी, कमल कुशवाहा, दिलीप कुमार अग्रहरी, राजीव रैना, अम्बुज चैधरी, बलराम पाल,रामचन्द्र पाल, आदि लोग मौजूद रहे।