कौशाम्बी
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने त्रिवेणी संगम जनसभा में सपा पर जमकर साधा निशाना,
यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले के सिराथू प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू क्षेत्र के दारानगर में त्रिदेव जनसभा को संबोधित किया।डिप्टी सीएम ने जनसभा में सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली सुविधाओं एवम सरकार की योजनाओं का बखान किया।डिप्टी सीएम ने कहा कि हर घर में नल से जल पहुंचाए बगैर हम चैन से नहीं बैठेंगे,पूरे उत्तर प्रदेश में सिराथू विधानसभा की जीत इतिहास रचेगी,पूरे देश में सिराथू का मान और सम्मान बढ़ेगा,10 मार्च के बाद सिंचाई के लिए जो भी किसान नलकूप लगा रखें हैं उनके बिजली का बिल सरकार भरेगी,इस बार मुस्लिम समाज के लोग भी भाजपा वोट देंगे,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण में कहा की यूपी में दो चरणों के मतदान का परिणाम स्वरूप साइकिल हवा में उड़कर सैफई पहुंच गई ।केशव मौर्य ने मौजूद लोगों से वादा किया कि होली में उनके घरों में एक गैस का सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा ।केशव मौर्य ने मौजूद लोगों से वादा लिया की इस बार 80% मत भाजपा के पक्ष में दिलाना है त्रिदेव संगम के कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।