सपा प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल का विवादित बयान,अपना खून बहा भी सकती हूं और सामने वाले की गर्दन भी काट सकती हूं

कौशाम्बी,

सपा प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल का विवादित बयान,अपना खून बहा भी सकती हूं और सामने वाले की गर्दन भी काट सकती हूं,

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले की सिराथू विधानसभा से अपना दल (कमेरावादी पार्टी), समाजवादी पार्टी गठबंधन ने डॉक्टर पल्लवी पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। चुनाव प्रचार के दौरान पल्लवी पटेल के जोशीले और विवादित भाषण से आम जनता के बीच चर्चा बनी हुई है। सिराथू विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित भीड़ के बीच पल्लवी पटेल ने खुलेआम मंच से विवादित बयान दिया है कि मेरे अंदर वह जज्बा है कि मैं आपके लिए खून बहा भी सकती हूं और सामने वाले की गर्दन भी काट सकती हूं । लोकतांत्रिक व्यवस्था में जिस तरह से गर्दन काट देने की बात समाजवादी पार्टी की सिराथू विधानसभा से प्रत्याशी डॉक्टर पल्लवी पटेल कर जनता को अपने ओर झुकाना चाहती हैं।एक तरफ डॉक्टर पल्लवी पटेल अपने को कौशांबी की बहू कहकर जनता को संबोधित करती हैं दूसरी तरफ कौशांबी वासियों की गर्दन काट देने की बात वह करती हैं। यह कौशांबी की कैसी बहू है जो अपने ससुराल के लोगों की गर्दन काट लेने की बात खुलेआम मंच से कर रही हैं। इस बात पर आम जनता ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। खून की प्यासी डॉ पल्लवी पटेल के भाषण बाजी की पूरे सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चर्चा हो रही है

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor