कौशाम्बी,
यूपी की हर सीट पर सपा से आजम खान,मुख्तार और अतीक लड़ रहे चुनाव,सोच समझकर दे वोट:राजू श्रीवास्तव,
यूपी के डिप्टी सीएम एवम सिराथू से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में सिराथू में कार्यकर्ता महासंगम में शामिल होने आए हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी से यूपी की हर सीट पर आजम खान,मुख्तार अंसारी और अतीक चुनाव लड़ रहे है,राजू श्रीवास्तव ने हास्य अंदाज में अखिलेश यादव के लिए कहा कि पूछा गया वैक्सीन कहा लगनी है तो बहुत सोचकर बोले कि बाए हाथ मे लगनी है,वही राजू श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के लिए कहा कि वोट डालने गए तो कमल के फूल की बटन को जोर से दाबकर कहा कि इसी को हटाना है।








