डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा में अनुप्रिया पटेल ने कहा सपा को मोहरे के रूप में मेरी बड़ी बहन मिल गयी 

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा में अनुप्रिया पटेल ने कहा सपा को मोहरे के रूप में मेरी बड़ी बहन मिल गयी ,

यूपी के कौशांबी ज़िले के सिराथू विधानसभा में बतौर मुख्यातिथि एक जनसभा में शामिल हुई अपना दल (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी बहन पल्लवी पटेल को खूब खरी खोटी सुनाई। और पटेल समाज को भावनात्मक तरीके से जोड़ा। उन्होंने मंच से कहा कि केशव मौर्य नही अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही है, ये समझ कर वोट करे।

मंच से अपने सम्बोधन में भावुक होते हुए कहा कि आज राजनीतक भाषण देने का मन नही है, यह से मेरी बड़ी बहन चुनाव लड़ रही है, तो आप के मन मे जो सवाल है उसके जवाब देने आयी हु। अनुप्रिया जहां भी हैं अपने माता-पिता की बदौलत। इसी लिए मैंने मां के खिलाफ प्रत्याशी नही उतरा है। समाज के लोगो से पूछा कि किसी दूसरे दल के नेता के पैरों के नीचे रखने वाली बेटी का चुनाव करना है या सोनेलाल पटेल के विचारों को आगे बढ़ाने वाली बेटी को चुनना है। इतना ही नही सपा को आड़े हाथों लेते हुुुए बोली सपा पिछड़ों की नुमाइंदगी करने का ढोंग कर कर रही है। 2007 में एनडीए का समर्थन किया था। यह मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी बड़ी बहन सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। सोनेलाल पटेल ने कभी दूसरी पार्टी के संबल पर चुनाव नहीं लड़ा। पल्लवी को पिता की विचारधाओ से कोई लेनादेना नहीं हैं। अपना दल सपा के लिए आंख की किरकिरी है। और अपना दल को नुकसान पहुचने के लिए मेरी बड़ी बहन ही उन्हें मिल गयी है मोहरे के रूप में, पिता की सारी संपत्ति को अपने नाम पर वसीयत करा ली, जब वह आपके पास आएं तो पूछ लीजिए। 2014 में मेरी बहन ने झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, ताकि सदस्यता रद्द हो जाए। परिवार में बिखराव करा रहीं तो आपकी क्या रक्षा क्या करेंगी। 27 को ईवीएम की बटन दबाने से पहले सोच लीजिएगा कि केशव नहीं अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor