कौशाम्बी,
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सिराथू में की जनसभा, भाजपा पर जमकर साधा निशाना,
यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले की हॉट सीट सिराथू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव ने कहा कि बाहर के नेता बुलाये जा रहे है,तीन चरणों ने गठबंन ने सतक पार कर दिया,चौथे पाचवे चरण में बूथ पर भूत दिखेंगे,इनके छोटे नेता छोटे झूठ बोलते है और बड़े नेता बड़ा झूठ,अखिलेश ने कहा कि भाजपा वालो ने खाद की बोरी में 5 किलो की चोरी कर ली,बाबा कहते है गर्मी निकाल देंगे ,पहले चरण के बाद ही ठंडे पड़ गए है,गर्मी निकालने वालो में नौजवान जबाब देंगे,समाजवादी की सरकार बनी तो नवजवानों को नौकरी दी जाएगी,गंगा में यूपी की लाशें बहकर बिहार में मिलती थी,लोक तंत्र व संबिधान बचाने का चुनाव है,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम न लेते हुए कहा कि स्टूल वाले मंत्री ने सिराथू की जनता को धोखा दिया है,
सड़क बनाई और उखड़ती चली गई,नारियल नही टूटा सड़क टूट गई,स्टूल वाले मंत्री ने मुख्यमंत्री ने ऑफिस में बैठ कर मीटिंग बुला ली जैसे ही बाबा को पता चला कुर्सी भी फिकवा दी और पट्टी भी उतरवा दिया,जिलापंचायत व ब्लाक प्रमुख चुनाव में वोट की लूट हुई थी,जब से माताओ और बहनों ने सिलेंडर दिखया है तब से दूर दूर से प्रचार कर रहे है,बारहवीं के बाद इंटर बोलने पर कहा शुक्र है कि बाबा स्मार्ट फोन बाटने की बात करते है । बाबा स्मार्ट फोन भी चला पाते,बाबा खुद पैदल हो गए तो स्टूल वाले मंत्री को क्या देंगे,बाबा कहते है कि 12 बजे सो कर उठते है तो मैंने भी नजर रखना शुरू कर दिया तो देखा कि मुख्यमंत्री आवास से धुवे निकल रहे है,11 तारीख को गोरखपुर के लिए टिकट बुक कर लिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि स्टूल मंत्री व मुख्यमंत्री में नही बनती,सुना है डिप्टी सीएम के परिवार ने किसी को नही छोड़ा झूठे मुकदमा में फसाया ,इनका कैरियर ही वसूली से शुरू हुआ है,इनके राज में गाय भूखी मर रही है ,सरकार बनने पर विभाग में लूट मची है ,ये जो सड़कें उखड़ रही है इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी,कौशाम्बी में बीजेपी के खिलाफ जनता में 440 वोल्ट का करेंट है।इस दौरान जिले के तीनों प्रत्याशी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।








