कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम ने सिराथू क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक गांव में की नुक्कड़ सभा,गिनाई सरकार की उपलब्धियां,
यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले की सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवम यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा में गुरुवार को धुंआधार एक दिन में 13 से ज्यादा नुक्कड़ सभाओ को संबोधित किया। सौरई बुजुर्ग और कंथुआ में केशव मौर्य ने नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान बिहार के मंत्री प्रहलाद भी जमसभा में शामिल हुए। साथ ही जीत लाल के संयोजन में हुई नुक्कड़ सभा में मौजूदा प्रधान राम राज सरोज, पूर्व प्रधान राजेंद्र पाण्डेय, कोटेदार सुरेश सरोज, मुलायम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।केशव मौर्य ने हब्बू नगर, टेढ़ी मोड़ चौराहा, चक बख्तियार, सौरई बुजुर्ग, कंथुआ, अलीपुर जीता, केन, पहाड़पुर, बड़नपुर घाटमपुर चौराहा, नारा, सेलरहा, गोविन्दपुर और बालकमऊ पर आयोजित नुक्कड़ जनसभा में स्थानीय जनों से जनसंपर्क कर कौशांबी में किए गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही इस दौरान उन्होंने सिराथू का जनता से 27 फरवरी मतदान दिवस को मतदान केंद्र जाकर कमल के फूल का बटन दबा कर ज्यादा से ज्यादा मतों के अंतर से भाजपा को विजयी बनाने का अनुरोध किया।