अब किसान को सिंचाई में कोई समस्या नहीं होती:केशव प्रसाद मौर्य

कौशाम्बी,

अब किसान को सिंचाई में कोई समस्या नहीं होती:केशव प्रसाद मौर्य,

यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से भाजपा प्रत्याशी एवम यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू क्षेत्र में शुक्रवार को लोगो से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा।इस दौरान डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों से कहा कि पहले सिचाई के लिए बिजली की प्रतिक्षा करते करते फसल खराब हो जाती थी लेकिन बिजली नहीं आती थी। और अब किसान को सिंचाई में कोई समस्या नहीं होती हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि सभी गरीब को पक्का मकान मिले। 10 मार्च के बाद हम लोग यूपी में 300 से ज्यादा सीटें फिर जीतने जा रहे हैं। आपको सरकार प्रशासन के पास नहीं जाना पड़ेगा। आपके पास शासन- प्रशासन आएगा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस वाले वोट तो मांगना जानते हैं। लेकिन बाद में गरीबों को भूल जाते हैं। कमल के फूल का बटन दबाने से गरीबों को मकान, रोजगार, सुरक्षा मिलेगी। हम लोगों ने बहुत लोगों को सही रास्ते पर लाया हैं। लेकिन अभी कुछ गांव में छुपे हुए हैं। उनको भी सही करना हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor