केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गिना विकास के लिए मांगा वोट

कौशाम्बी,

केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गिना विकास के लिए मांगा वोट,

यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से भाजपा प्रत्याशी एवम यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार चुनावी अभियान को धार देने में लगे हुए हैं। वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही अन्य सीटों पर भी जाकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हालांकि इस बीच वह सिराथू विधानसभा के लोगों को भी समय देना नहीं भूल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सिराथू की सैनी सब्जी मंडी पहुंचकर नुक्कड़ जनसभा की। इस दौरान सब्जी मंडी में कार्यरत पार्टी के कार्यकर्ता, आम जन से संवाद स्थापित किया गया। संवाद के दौरान भाजपा की तमाम उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया। अपने संवाद के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसी के साथ उनसे अपील की कि वह इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। जनता से अपील के बीच उन्होंने 10 में 60 हमारा और 40 के बंटवारे में भी अपना हिस्सा बताया। केशव प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने कोई भी विकास कार्य धर्म या चेहरा देखकर नहीं किया। सभी के लिए कार्य हुए हैं तो जनता भी हमें उसी तरह से बिना भेदभाव के वोट करेगी।


ज्ञात हो कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को ही पार्टी ने सिराथू से उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद से ही यह सीट हॉट सीट बनी हुई है। यहां पर कई बड़े नेता भी प्रचार के लिए आ चुके हैं। वहीं विपक्ष भी इस सीट पर पूरी ताकत झोंकने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीते दिनों यहा जनसभा की थी।विधानसभा सिराथू में अलीपुर जीता के नुक्कड़ सभा में बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य कि मैं प्रदेश के लिए कहता हूं 100 में 60 हमारा है 40 में भी बंटवारा है और उसमें भी हमारा है लेकिन सिराथू के लिए मैं कह रहा हूं 100 में 80 हमारा है 20 में बटवारा है और उसमें भी हमारा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor