कौशाम्बी,
कौशाम्बी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बड़े नेताओं और सेलेब्रेटी का होगा जमावड़ा,
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कौशाम्बी जिले में पांचवे चरण में चुनाव होना है,चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिले में कई दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे,
भाजपा के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह का होगा आगमन,अमित शाह सिराथू विधानसभा के सौरई में जनसभा को संबोधित करेंगे,
कांग्रेस की स्टार प्रचारक पंखुड़ी पाठक का कौशाम्बी आगमन आज,कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वह सिराथू व मंझनपुर में सभा तथा डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी,
सपा नेत्री डिम्पल यादव व जया बच्चन भी आज कौशाम्बी में मौजूद रहेंगी,
सपा प्रत्याशी के समर्थन में दोनों सैनी कृषि मैदान,मंझनपुर,करारी के मेला मैदान व चायल के मखऊपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी।