गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि SP का मतलब है, S फॉर सम्पत्ति P फ़ॉर परिवारवाद

कौशाम्बी,

गृह मंत्री अमित शाह ने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि SP का मतलब है, S फॉर सम्पत्ति P फ़ॉर परिवारवाद,

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव के अंतिम दिन भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने कौशाम्बी के सिराथु में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया,अमित शाह माइक पकड़ते ही सपा पर हमलावर हो गए,अमित शाह ने कहा कि परिवारवाद की बात करने वाली नामजवादी पार्टी का मतलब है,अमित शाह ने सपा अर्थ समझाते हुए कहा कि सपा का मतलब है S से सम्पति और P से परिवार।

अमित शाह ने कहा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया जाता है,जमीनों पर कब्जा किया जाता है,और भाजपा में गुंडों को जेल के अंदर भेज दिया गया,अमित शाह ने कहा कि आप लोग अगर साइकिल की बटन दबाएंगे तो गुंडे जेल से बाहर आ जाएँगे,आप कमल की बटन दबाएंगे तो गुंडे जेल में बंद रहेंगे।अमित शाह ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है।अमित शाह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का बड़ा चेहरा बताते हुए लोगो से बड़ी जीत के अंतर से जिताकर भेजने के लिए कहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor