कौशाम्बी,
सिराथू जूनियर शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, शिवप्रताप सिंह अध्यक्ष व बलराम सोनकर बने महामंत्री,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू जूनियर शिक्षक संघ के मंगलवार को हुए चुनाव में शिवप्रताप सिंह अध्यक्ष व बलराम सोनकर महामंत्री चुने गए ।शिक्षक संघ का चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में एवम पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, चायल ब्लाक अध्यक्ष गुणेश त्रिपाठी व मंझनपुर ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार की देखरेख के संपन्न हुआ । पर्यवेक्षकों ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार व महामंत्री पद के लिए दो दावेदार रहे । मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने और मतपत्रों की गिनती पूर्ण होने पर अध्यक्ष पद पर शिवप्रताप सिंह ने 83 मत पाकर रामनरेश चौधरी को हराया,राम नरेश चौधरी को मात्र 44 मत मिले । महामंत्री पद पर बलराम सोनकर 74 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनोद यादव को हराते हुए निर्वाचित हुए । विनोद यादव को 59 मत प्राप्त हुए।चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।








