यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे कौशाम्बी,शिक्षक MLC के स्बंध में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

कौशाम्बी,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे कौशाम्बी,शिक्षक MLC के स्बंध में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी पहुंचे,डिप्टी सीएम लगभग दो बजे ओसा स्थित एक कालेज में आयोजित शिक्षक एमएलसी चुनाव के संबंध में कार्यक्रम में पहुंचे,जहा पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

डिप्टी सीएम ने शिक्षक एमएलसी और स्नातक एमएलसी चुनाव के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में पांच शिक्षक एमएलसी एवम स्नातक एमएलसी का चुनाव 30 जनवरी को होना है,उन्होंने कहा हम सभी सीटों को भरी बहुमत से जीत रहे है।

सपा मुखिया मुलायम सिंह को पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने के मीडिया के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पद्म विभूषण देने का निर्णय केंद्र नेतृत्व यू प्रधानमंत्री जी का है,भाजपा किसी भी पार्टी के लोगो में भेदभाव नहीं करती है।पार्टी हमेशा से अच्छा कार्य करने वालो का सम्मान किया है और इसीलिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवम देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव जी को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor