कौशाम्बी,
महर्षि दयानंद बालिका इंटर कालेज मनौरी के प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न,सतीश अध्यक्ष,मनोज बने प्रबंधक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मनौरी स्थित महर्षि दयानंद बालिका इंटर काले में रविवार को स्कूल की प्रबंध समिति का चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सकुशल संपन्न हुआ । चुने गए सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर दायित्यों की शपथ दिलाई गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के आदेश पर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में आई राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा की प्रधानाचार्य शशिबाला चौधरी एवं चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार द्विवेदी ने अपनी देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया को शुरू कराया। विद्यालय विकास के लिए बनाए गए 51 सदस्यों में 44 सदस्य उपस्थित हुए, जिसमें सतीश चंद्र ने अध्यक्ष, हरिश्चंद्र उपाध्यक्ष , मनोज केसरवानी प्रबंधक, सुनील कुमार उप प्रबंधक, पुरुषोत्तम दास ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया ।
तय समय तक किसी अन्य के द्वारा कोई नामांकन न होने पर पर्यवेक्षक ने सभी को निर्विरोध विजयी घोषित किया। उसके बाद अध्यक्ष ने 11 सदस्यीय कार्यकारिणी गठन करते हुए सभी को गोपनीयता की शपथ दिलाई ।








