कौशाम्बी,
सकिपा दमदारी से लड़ाएगी नगर पंचायत का चुनाव,उम्मीदवारों की घोषणा जल्द:अजय सोनी,
समर्थ किसान पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को कौशाम्बी जिला कार्यालय मंझनपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता अजय सोनी ने की,बैठक में नगर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई, बैठक में तय हुआ कि पार्टी के तत्वावधान मे जिले की सभी नगर पंचायतों में पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएं। इस संबंध में यह तय हुआ कि सभी नगर पंचायतों में पूरी ताकत और मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाए।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। अजय सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं को नगर पंचायत चुनाव में तन, मन, धन से सक्रिय होने एवम सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रेमचंद्र केसरवानी, शैलेंद्र मिश्रा, अरविंद सिंह बघेल, वीरेंद्र तिवारी, भगवानदीन वर्मा, वरुण कसेरा, वेद यादव, राजवंत सिंह, नरेश सरोज, परिहार सिंह लोधी, मिथुन गौतम, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।








