कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शहनवाज आलम ने सपा पर जमकर बोला हमला,कहा गुमराह और डरा कर लिए वोट

कौशाम्बी,

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शहनवाज आलम ने सपा पर जमकर बोला हमला,कहा गुमराह और डरा कर लिए वोट,

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अल्पसंखयक विभाग के चेयरमैन शहनवाज आलम दो दिवसीय कौशाम्बी जिले के दौरे पर हैं,गुरुवार को उन्होने भरवारी,सिहोरी, शेरगढ़, मझियावा, मंझनपुर सहित कई गांवों का भ्रमण कर नुक्कड़ सभा की और कांग्रेस पार्टी कि विचारधारा से लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में मिलीभगत है और सपा अल्पसंख्यकों का वोट उनका विकास करके नहीं डरा कर लेती है। अलस्पंख्यक अब समझ रहा है कि पिछले तीस सालों से सपा ने उनको गुमराह किया गया है जिसका नतीजा है कि सपा पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव हार गई है और आने वाले लोकसभा के चुनाव में सपा समाप्त हो जायेगी।

भाजपा पे हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ समाज को बांट कर वोट लेना चाहती है और जनता अब इन सबसे अजिज आकर कांग्रेस कि तरफ देख रही जिसका नतीजा कर्नाटक में देखने को मिला है।

इस मौके पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ने आह्वान किया कि आने वाला वक्त चुनौती भरा है और संविधान को बचाने के लिए सबको कांग्रेस के साथ एकजुट होना पड़ेगा।कार्यक्रम का संचालन एआईसीसी सदस्य एवं अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष तमजीद अहमद ने किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हंजला उस्मानी, मो आलम, राज बहादुर चौधरी,सरवर आलम, कैसर अंसारी, यासीन अंसारी,आदिल जाफरी, मकसूद कुरैशी, भारत गौतम, नदीम अहमद, नजमुल रिजवी, राशिद रिजवी, वैस सलमानी, नवाब ईशा, वसीम तुर्क सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor