कौशाम्बी,
आगामी लोकसभा चुनाव में सपा का हाल बसपा जैसा होने जा रहा है: शाहनवाज आलम,
कांग्रेस पार्टी के अल्पसंखयक विभाग के उत्तर प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम दो दिवसीय कौशाम्बी जिले के दौरे पर हैं,शुक्रवार को उन्होंने बलरहा,दरबेशपुर, भरवारी, गोराजू, समदा, सहित कई गांवों का भ्रमण कर नुक्कड़ सभा की और कांग्रेस पार्टी कि विचारधारा से लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने पतन कि तरफ बढ़ चुकी है और आने वाले वक्त में इसका हाल बसपा जैसा होना तय है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने डर कि राजनीति कि है लेकिन अब अल्पसंख्यक इस राजनीति से आजिज आ चुका है और पूरी तरह से कांग्रेस कि तरफ लामबंद हो चुका है।
भाजपा पे हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी राजनीति के लिए उत्तर प्रदेश में छेत्रिय दलों का इस्तेमाल कर रही है। पर अब आने वाले लोकसभा कि लड़ाई सीधे सीधे कांग्रेस से होगी।
इस मौके पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ने आह्वान किया कि आने वाला वक्त चुनौती भरा है और संविधान को बचाने के लिए सबको कांग्रेस के साथ एकजुट होना पड़ेगा,कार्यक्रम का संचालन एआईसीसी सदस्य एवं अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष तमजीद अहमद ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, एआईसीसी सदस्य तमजीद अहमद , भारत गौतम, मुमताज सिद्दीकी,सरवर आलम,मकसूद कुरैशी,नजमुल हसन,नदीम अहमद, नवाब ईशा, राजू मंसूरी, सरफराज अहमद, कैसर अंसारी, मो मोनिश,धनंजय पासी, देशराज पटरिया, राजू पटेल, वसीम तुर्क, लाला भाई, सय्यद अली, सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।