लोक सभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां तेज,21 से 30 जून तक चलेगा अभियान,10 दिन में 4 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश,

लोक सभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां तेज,21 से 30 जून तक चलेगा अभियान,10 दिन में 4 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य,

यूपी में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारिया शुरू कर दी है,21 जून से 30 जून तक बीजेपी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर गांव-गांव तक पहुंचने की तैयारी कर ली है,10 दिन में 4 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

बीजेपी के 21 से 30 जून तक चलने वाले घर-घर जनसम्पर्क अभियान मे केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी दौरा करेंगे,भाजपा के राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारी घर घर जाएंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों से जुड़े पत्र लोगो को देंगे ।10 दिन में उत्तर प्रदेश के 1.70 लाख बूथों पर बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता पदाधिकारी पहुचेंगे,इस दौरान 4 करोड़ से ज़्यादा परिवारों से संपर्क कर बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिनाएगी।

वही जनसंपर्क के सत्यापन के लिए बीजेपी के टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड कॉल कराएंगे,पार्टी के पदाधिकारी जिस व्यक्ति से संपर्क करेंगे उससे टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड कॉल कराएंगे।जितने मिस्ड कॉल होंगे उतना ही जन संपर्क माना जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor