डीसीएफ कार्यालय में गहमागहमी के बीच चुनाव संपन्न, दूसरी बार डीसीएफ के निर्विरोध चेयरमैन बने चन्द्रदत्त शुक्ला

कौशाम्बी,

डीसीएफ कार्यालय में गहमागहमी के बीच चुनाव संपन्न, दूसरी बार डीसीएफ के निर्विरोध चेयरमैन बने चन्द्रदत्त शुक्ला

यूपी के कौशाम्बी जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड का चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंझनपुर स्थित विभाग के कार्यालय में संपन्न हुआ । जहां गहमागहमी के बीच लगातार दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में चंद्र शुक्ला निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने किया। जिसके साथ वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को फूल मालाओं सेल्लाद कर अपनी खुशी का इजहार किया।

चुनाव अधिकारी द्वारा मोहित कुमार तिवारी, मिश्रीलाल सरोज, नीरज मोदनवाल, राम आसरे, झुरई, अर्चना देवी, दरवेश शुक्ला, सीमा देवी, किरन देवी तथा वेदांत को निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरमैन डीसीएफ चंद्र शुक्ला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रहे हैं। जिससे देश का किसान आर्थिक रूप से संपन्न हो सके इसके साथ ही यह तय करेगा कि जिले की सभी सहकारी समितियों में किसानों के मांग के अनुरूप खाद और बीज की उपलब्धता हो। जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इस मौके पर उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा केंद्र सरकार ने पहली बार देश में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की सोच के साथ काम किया है जिससे किसान का बेटा भी शिक्षित हो सके और उसे आर्थिक झंझावात का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर प्रमुख रूप से डीसीएफ के सचिव अनिल मिश्रा, सुनील मिश्रा, अशोक केसरवानी, कमल कुशवाहा, वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी, बृजेश मिश्रा, अखिलेश विश्वकर्मा, बबलू गर्ग, ओम दत्त त्रिपाठी, नरेश चंद्र केसरवानी, गोलू केसरवानी, गुडडू सरोज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor