हिन्दू जागरण मंच की चायल में बैठक हुई सम्पन्न,नगर कार्यकारणी की गई घोषित

कौशाम्बी,

हिन्दू जागरण मंच की चायल में बैठक हुई सम्पन्न,नगर कार्यकारणी की गई घोषित,

भारत की पहचान पूरे विश्व में हमारी हिंदू संस्कृति चलते ही है, पूरे विश्व में आज सनातन को उस धर्म का के रूप में देखा जाता है जो पूरी तरह से वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है। आज विदेश को बड़ी- बड़ी यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर हिंदू धर्म पर पीएचडी कर रहे हैं। हमने हमें अपने देश की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व है उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने नगर पंचायत चायल में आयोजित बैठक के दौरान कही।

इस मौके पर उन्होंने चायल नगर की कार्यकारिणी की घोषणा भी किया जिसमें राजू भारतीय नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष अवधेश नारायण ने कहा कि देश में हिंदुओं पर विभिन्न तरीके से हमले करके परेशान करने का काम किया जा रहा है। भारत देश पूरे विश्व में मात्र एक ऐसा देश है जहां हिंदू सनातनी बहुसंख्यक हैं। ऐसे में यहां पर भी हिंदुओं को असुरक्षा महसूस होने लगे तो फिर हिंदू कहां जाएगा। इस मौके पर उन्होंने हिंदुओं का आवाहन करते हुए कहा कि जात पात छुआछूत से बाहर निकल कर हमें एकजुटता दिखानी होगी।

इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष के रूप में राजू पासी,रमाशंकर,रामबाबू मिश्रा, चंद्र शेखर,बलराम प्रजापति,पंकज प्रजापति,उधव सोनकर,अमन कुशवहा, सोनू कुशवहा, बैजनाथ,संजय कुमार को मनोनित किया गया। इस मौके पर रजत पांडे, शेखर मिश्रा, यशवंत यादव, सर्वेश पटेल, बाल्मीकि पांडे, अंकुर मिश्रा, अजय कुमार,दीलीप,अनुज दिवाकर, विवेक पाल, प्रदीप कुमार, शिवलाल,रमेश गौतम,राम बहोरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor