कौशाम्बी जिला पंचायत की बैठक 11 को,नाराज सदस्य दे सकते है सामूहिक इस्तीफा

कौशाम्बी,

जिला पंचायत की बैठक 11 को,नाराज सदस्य दे सकते है सामूहिक इस्तीफा,

यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत की राजनीति में एक बार फिर तूफान आ सकता है,11 सितंबर को होने वाली जिला पंचायत मिनी सदन की बैठक में शामिल होने से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष से नाराज सदस्य गोपनीय बैठक करने की तैयारी में है, अधिकतर आसार यही दिख रहे हैं कि सदस्य सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे सकते है।यादि ऐसा हुआ तो क्षेत्र में विकास कार्यों पर बहुत असर पड़ सकता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के खिलाफ मिनी सदन के डेढ़ दर्जन से अधिक सदस्यों ने 25 जुलाई को अविश्वास पेश किया था। दो अगस्त को डीएम सुजीत कुमार ने हस्ताक्षर मिलान कराया,इसके बाद फ्लोर टेस्ट के लिए 19 अगस्त की तारीख तय कर दी गई थी, फ्लोर टेस्ट से पहले ही सदस्यों पर दबाव बनाया गया और वार्ड नंबर 26 की सदस्य शायमा देवी का घर तक सरकारी जमीन पर बना होने के चलते जमींदोज करा दिया गया था,वही कई सदस्यो एवम सदस्य प्रतिनिधियों के ऊपर छेड़खानी सहित कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया था,और किसी भी विरोधी सदस्यो के मतदान में नही पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार बनी रह गई थी, जिससे सदस्यो में नाराजगी बनी हुई है।

इसके बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष की मुश्किलें नहीं कम कर पा रही हैं। 11 सितंबर को बोर्ड की बैठक बुलाई गई हैं,अविश्वास की अगुवाई करने वाली सदस्य सीमा देवी के पति अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि आठ सितंबर को वह अपने साथ रहे 17 सदस्यों के साथ किसी गोपनीय स्थान पर बैठक करेंगे। इसमें तय किया जाएगा कि बोर्ड की बैठक में जाना है या सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor