इंदिरा गांधी की दी हुई जमीन पर डिप्टी सीएम के बेटे और सहयोगियों पर कब्जा का आरोप,पीड़ित से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष 

कौशाम्बी,

इंदिरा गांधी की दी हुई जमीन पर डिप्टी सीएम के बेटे और सहयोगियों पर कब्जा का आरोप,पीड़ित से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर के भडेसर के घना का पुरवा में दलित हुबलाल आदि की पुस्तैनी जमीन है,यह जमीन बनवारी लाल की माता को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नसबंदी कराने के लिए दान में दी थी,पीड़ित परिवार का आरोप है जब से यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे ने स्कूल खोल लिया है तब से वह लगातार उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है,पीड़ित परिवार ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने स्कूल के सामने की ग्राम सभा ले जमीन पर कब्जा किया और उस पर झूले आदि लगवा दिए,और अब वह उनकी जमीन के सामने की जमीन पर कंटेनर रखकर कब्जा कर रहे है

पीड़ित परिवार में बताया कि जब इसका विरोध किया गया तो पुलिस और प्रशासन द्वारा परेशान किया जाने लगा,हद तो तब हो गई जब रास्ते पर ही कंटेनर रख दिया गया,जिसका विरोध किया गया और मीडिया आई तब जाकर प्रशासन ने कंटेनर को रास्ते से हटवाकर बगल में रखवा दिया लें न उनकी जमीन के आगे की जमीन पर ही कंटेनर को रख दिया गया,जिसके उनकी जमीन के आगे की जमीन पर कब्जे की नियत से रखा गया है।

दलित परिवार की जमीन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य और भाजपा नेता जगदीश सरोज द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत जब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को मिली तो उन्होंने तत्काल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय को कौशाम्बी भेजा,लाव लश्कर के साथ पीड़ित परिवार से मिलने कौशाम्बी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलकर इनका दर्द बांटा,प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उनकी यह बात प्रियंका गांधी तक पहुंचाई जाएगी और कांग्रेस पार्टी अब आगे से उनकी लड़ाई लड़ेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor