कौशाम्बी पहुंचे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा भाजपा के नेताओं को हर अपराध करने की मिली है छूट

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पहुंचे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा भाजपा के नेताओं को हर अपराध करने की मिली है छूट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर में दलित की जमीन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे और उनके सहयोगियों द्वारा कब्जा करने के आरोप मामले में आजाद अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर पीड़ित परिवार से मिलने कौशाम्बी पहुंचे,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित दलित परिवार से गांव में विवादित जमीन पर पहुंचकर मुलाकात की।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि दलित की जमीन पर कब्जे के विरोध में उनकी पार्टी लड़ाई लड़ेगी और यह मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने की गुहार लगाएंगे।

कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर के भडेसर में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक स्कूल बना हुआ है,स्कूल के बगल में सड़क के किनारे बेशकीमती जमीन है जो कि दलित परिवार की पुस्तैनी जमीन है,नगर पालिका में शामिल होने के बाद इस जमीन की कीमत बढ़ गई,वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्कूल इस जमीन के बगल में बना हुआ है,आरोप है कि जमीन के बगल में स्कूल के चलते डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य और उनके सहयोगी भाजपा के जिला मंत्री जगदीश सरोज जमीन पर कब्जा कर रहे है,पीड़ित ने आरोप लगाया कि यह लोग हमारी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर रहे है।

दलित की जमीन पर कब्जा करने की सूचना पर आजाद अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर अपने पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार से मिले और उनकी समस्या जानी,उसके बाद अमिताभ ठाकुर ने प्रेस वार्ता भी की। अमिताभ ठाकुर ने प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार में दो कानून पास किए गए है एक सत्तासीन पार्टी के लिए और एक विपक्षी पार्टियों के लिए,उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार में भाजपा के नेताओं को हर प्रकार के अपराध करने की छूट मिली हुई है,चाहे वह किसी की जमीन कब्जा करनी और चाहे कुछ और,इस सरकार में आम जनता की कोई भी सुनने वाला नहीं है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि दलित परिवार की जमीन कब्जा करने के लिए डिप्टी सीएम पुलिस और प्रशासन का सहारा ले रहे है,परिवार इतना खौफ है कि उन्होंने उनसे कहा कि दरोगा और सीओ ने उनकी बूढ़ी मां गंदी गंदी गालियां दी और उसकी साइकिल रास्तेए रोककर कुछ लोगो ने जान से मारने की धमकी भी दी है,पीड़ित ने उनसे कहा कि आपके जान एक बाद पता नही देखिए क्या होगा।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह इसकी आवाज मानवाधिकार आयोग और मुख्यमंत्री तक उठाएंगे और यदि उन पीड़ित परिवार के साथ कुछ भी घटना होती है अथवा उन पर मुकदमे लिखे जाते है तो यही कहा जायेगा कि यह द्वेषपूर्ण करवाई किया गया है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह और उनकी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे और उन्हे न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।

वही जमीन मामले में कब्जा करने के आरोपी बताए जा रहे जगदीश सरोज ने कहा कि उन्होंने यह जमीन दीपक नाम के युवक से खरीदी है,इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उनके बेटे योगेश मौर्य का कोई लेना देना नही है,विपक्ष के लोग उन लोगो का नाम इस मामले में जबरन घसीट रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor