कौशाम्बी,
कौशाम्बी पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा इंसाफ नहीं मिला तो हक छीनना जानता है पासी समाज,
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम बिहार के सांसद चिराग पासवान रविवार को जमीनी विवाद में हुए तीन दलितों की हत्या से शोकाकुल परिवार से मिलने मोहिउद्दीनपुर गौस गांव पहुंचे।चिराग पासवान पीड़ित परिजनों से मिले और उनका दुख बांटा। इसके बाद वह अचानक तेवर में आए और डीएम से फोन पर वार्ता की।चिराग पासवान ने डीएम से कहा कि पासी समाज के यह लोग हक की लड़ाई लड़ रहे थे,यदि इंसाफ नहीं मिला तो पासी समाज हक छीनना भी जानता है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पंडा चौराहा (मोहिद्दीनपुर गौस) में दलित शिवसरन, उसकी पत्नी बृजकली व ससुर होरीलाल की गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर पासवान ने ट्विटर एक्स पर मैसेज करके इस घटना पर नाराजगी जताई थी। साथ ही लिखा था कि वह जल्द ही पीड़ित परिजनों से मिलेंगे।
रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे, होरीलाल की पत्नी रामसंवारी, बेटे सुभाष चंद्र व बेटी गुड्डी से चिराग पासवान ने मुलाकात की। गले मिलकर उन्होंने रामसंवारी व अन्य परिजनों का दुख बांटा और सांत्वना दी। वहां मौजूद लोगों से सीधे चिराग पासवान ने बातचीत की। जमीन के विवाद की बारीकी से जानकारी ली। इसके बाद डीएम सुजीत कुमार से फोन करके बातचीत की। इस दौरान मोबाइल हैंड-फ्री रहा।
सांसद चिराग पासवान से डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि मुआवजा के लिए सीएम कार्यालय को संस्तुति भेज दी गई है,बहुत जल्द उनको सहायता दी जा रही है। इसके अलावा जमीन के विवाद को खत्म करने के लिए जल्द ही गांव में नए सिरे से पैमाइश कराई जाएगी। इसके बाद सांसद ने लोगों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं न नेता और न ही गठबंधन का सदस्य बनकर आया हूं। बल्कि आपका बेटा व परिवार का सदस्य बनकर दुख साझा करने आया हूं, जो भी हुआ वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पासी समाज को न्याय मिलेगा,न्याय तरीके से अधिकार न मिलने पर समाज उसको छीनना जानता है। समाज की हर संभव लड़ाई वह लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान, हाईकोर्ट के पासी, राजीव पासवान, गिरीश पासी आदि मौजूद रहे।