कौशाम्बी,
ट्रिपल मर्डर कांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज,एक- एक लाख का सौंपा चेक,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में छह दिन पहले हुए हत्याकांड के पीड़ित परिजनो से मुलाकात करने के लिए उनके गांव पहुंचे,इंद्रजीत सरोज सबसे पहले मृतक शिवसरन के घर काकराबाद पहुंचे और परिजनो से मुलाकात कर उनका दुख बांटा और परिजनो को पार्टी की तरफ से एक लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा।
उसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज मोहिद्दीनपुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनो से मिलकर इनका हाल जाना,इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपए के सहायता राशि वाले चेक सौंपे
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, यहां जंगलराज कायम है।उन्होंने कहा तीन तीन लोगो की हत्या की गई है,यह बहुत ही जघन्य अपराध है, घटना की उच्च स्तरीय जांच सरकार को करानी चाहिए जिससे सही अपराधी और दोषी को सजा मिले।
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, यहा कानून का नही जंगलराज कायम हो गया है,उत्तर प्रदेश में कही लड़कियों के दुपट्टे खींचे जा रहे है कही उनकी हत्या हो जा रही है,इंद्रजीत सरोज ने कहा भाजपा की सरकार पूरी तरह से फेल है।








