यूपी के मंत्री अनिल राजभर का बयान स्वामी प्रसाद मौर्या के मुह में हो गई है एक बड़ी बीमारी,बताया सड़क छाप नेता

कौशाम्बी,

अनिल राजभर का बयान स्वामी प्रसाद मौर्या के मुह में हो गई है एक बड़ी बीमारी,बताया सड़क छाप नेता,

यूपी के कौशाम्बी जिले में संसदीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने कौशाम्बी आए यूपी के श्रम एवम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू जागरण मंच के विरोध लिए जाने और भाजपा पर विवादित बयान देने पर पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में एक बड़ी बीमारी हो गई है जो लोगों के कहीं और होती है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य को यह खतरनाक बीमारी मुंह में हो गई है। इसका इलाज हम लोग के पास नहीं है।

स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा राम मंदिर पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे सड़क छाप लोगों के बारे में हम लोगों को बात नहीं करनी चाहिए।

इतना जरुर कहना चाहते हैं। पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी जो बयान दे रहे हैं वह स्वामी प्रसाद मौर्य का विचार नहीं है। वह समाजवादी पार्टी का विचार है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विचारों को स्वामी प्रसाद मौर्य जी अपने बयानों के माध्यम से देश और प्रदेश के सामने रख रहे हैं। समाजवादी पार्टी पता नहीं जनता को कितना नासमझ समझती है। हम लोग कहना चाहते हैं की जनता बहुत समझदार है और बार-बार सबक सिखा रही है जनता, जो बचा कुछ है वह इस बार समाप्त कर देगी।

वही स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए बयान जिस पर उन्होंने कहा कि राम में अगर शक्ति होती तो रामभद्राचार्य अस्पताल नहीं राम मंदिर जाते। उनके इस बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मैं आप लोग से कहना चाहूंगा कि ऐसे सड़क छाप लोगों के विषय में हम लोग को बात नहीं करनी चाहिए। क्योंकि जिस स्तर पर हम लोग बैठे हैं उसकी गंभीरता कहीं न कहीं प्रभावित होगी। उनका भाव वह जान और समाजवादी पार्टी जाने।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor