कौशाम्बी,
विकास और विरासत का समन्वय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव:विनोद सोनकर,
यूपी के कौशाम्बी लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर लगातार गांव-गांव प्रचार प्रसार कर रहे हैं, विधानसभा मंझनपुर के पवैया, लहना ,गुलामीपुर ,ओसा ,बहादुरपुर ,कुंभियावा गांव में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क कर जनता से सीधे संवाद कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जन समर्थन जुटा रहे ।तथा जन समर्थन के द्वारा पुनः केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने में सहयोग मांगा ।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद सोनकर ने विधानसभा मंझनपुर के आधा दर्जन गांवों में नुक्कड़ सभा व नगर भ्रमण कर भाजपा के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए सरकार की नीतियों को बताया। तथा नुक्कड़ सभा में सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में जनता की आकांक्षाओं व उम्मीद के अनुसार विकास के कार्य किए गए पहली बार देश में विकास व विरासत पर एक साथ कार्य हुए और यह समन्वय स्थापित हुआ ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार देश में विरासत का सम्मान देखने को मिला चाहे काशी विश्वनाथ धाम हो उज्जैन का महालोक, केदारनाथपुरी हो, बद्रीनाथ धाम हो, सोमनाथ हो, विंध्याचल धाम या पांच वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में।
विकास की बात की जाए तो पूर्ववर्ती सरकारों ने एक एम्स देश को दिया आज मोदी जी के नेतृत्व में 22 एम्स देश में संचालित है आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव, गरीब, किसान ,मजदूरों और महिलाओं के प्रति समर्पित सरकार है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्या ,पूर्व विधायक लाल बहादुर ,वीरेंद फौजी नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर, अमर सिंह पटेल ,कमल कुशवाहा ,हुबलाल दिवाकर, नीतू कनौजिया ,संजय जयसवाल, सुरेश नगर चौधरी ,गुलाब कुशवाहा ,महेश लोधी ,पिंटू त्रिवेदी ,दिलीप अग्रहरि ,यशपाल सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे ने दी