कौशाम्बी,
वन नेशन वन इलेक्शन से अधिक वन नेशन वन एजुकेशन जरूरी:अजय सोनी,
समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने केंद्र सरकार से देश भर में वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम लागू करने की मांग की है,उन्होंने कहा है कि ऐसा करने से देश के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आ जायेगी और एजुकेशन सिस्टम में सुधार आ जायेगा।
शुक्रवार को समर्थ किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने सिराथू ब्लॉक के ग्राम गंभीरा, नादिन का पूरा, खनवारी, जीयापुर आदि का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर लोगों के बीच वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान के चलते आए दिन लोगों को एक नई पहेली से गुजरना पड़ता है।आगे कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर तुगलकी फरमान जारी किया है जो निहायत गैर जरूरी है। इससे देश के संघीय ढांचे पर असर पड़ेगा और संघवाद कमजोर होगा जिससे लोकतंत्र का चीरहरण हो जायेगा।
इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन से वन नेशन वन एजुकेशन ज्यादा जरूरी है। अगर ऐसा हो जाए तो देश के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आ सकती है। इससे गरीब और अमीर के बच्चे एक समान शिक्षा के हकदार होंगे। जिसकी वजह से गरीब बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। अजय सोनी ने कहा कि वन नेशन वन एजुकेशन इस समय देश की मांग है। इस संबंध मे अजय सोनी ने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री से देश भर में वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम लागू करने की मांग की।
इस अवसर पर लवलेश तिवारी, सुनील सरोज, अमृत लाल यादव, पवन पांडेय, मनोज पटेल, राजेश पाल आदि मौजूद रहे।