कौशाम्बी,
भरवारी में रेलवे ट्रेड यूनियन का दो दिवसीय चुनाव संपन्न,586 में से कुल 372 मतदाताओं ने किया मतदान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में ट्रेड यूनियन को मान्यता प्रदान करने के लिए दो दिवसीय चुनाव प्रक्रिया गुरुवार। को संपन्न हो गई ,इस चुनाव में कुल 5 ट्रेड यूनियन चुनाव लड़ रही है,जिसके लिए भरवारी क्षेत्र में कुल 586 मतदाता है जिनमें से बुधवार को 226 और गुरुवार को 146 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में ट्रेड यूनियन को मान्यता प्रदान करने के लिए बुधवार और गुरुवार को चुनाव सम्पन्न हो गया है,ADRM संजय सिंह के नेतृत्व में यह चुनाव संपन्न कराया गया है,मतदान बूथ संख्या 15 भरवारी में चुनाव चुनाव अधिकारी/बूथ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता एवं चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं RPF चौकी प्रभारी भरवारी सुरेंद्र पासवान की देखरेख और सुरक्षा में सकुशल संपन्न हुआ।
इस चुनाव में नार्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज संघ,नार्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ,नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन,स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन और उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ चुनाव लड़ रहे है।