एक राष्ट्र एक चुनाव देश के भविष्य के लिए बड़ा कदम:केशरी देवी पटेल

कौशाम्बी,

एक राष्ट्र एक चुनाव देश के भविष्य के लिए बड़ा कदम:केशरी देवी पटेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता डिग्री कॉलेज  भरवारी में एक राष्ट्र एक चुनाव के निमित्त आयोजित महिला सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा फूलपुर की पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल शामिल हुई।

उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से जनता को निम्नवत फायदे हो सकते हैं जैसे सरकारी धन की बचत एक साथ चुनाव कराने से सरकारी धन की बचत होगी जिसे सरकार अन्य विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी,एक साथ चुनाव कराने से सरकारों को स्थिरता मिलेगी जिससे वे दीर्घकालिक नीतियों पर काम कर सकेंगी और जनता के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकेंगी।

उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से चुनाव प्रकिया में सुधार होगा, जिससे मतदाताओं को अधिक सुविधा होगी और वे अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे, जिससे देश में आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा तथा भ्रष्टाचार में कमी आ सकती है ।क्योंकि सरकारों को अपने कार्यों के लिए अधिक जवाबदेह होना होगा एक साथ चुनाव कराने से बेहतर शासन व्यवस्था स्थापित हो सकती है जिससे जनता को अधिक सुविधाएं और सेवाएं मिल सकेंगी, ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया।

इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक नीतू कनौजिया,सह संयोजक ज्योति केसरवानी,जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,जिला उपाध्यक्ष तारा देवी वर्मा,सुनिधि त्रिपाठी,विनीता केसरवानी,प्रीती वैश्य,अवंतिका केसरी,कविता केसरवानी,बबीता, जानकी,आरती,पूजा,आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor