कौशाम्बी,
जिला पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने फूंका चुनावी बिगुल, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना गौतम ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया जनसंपर्क और जनसभा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आगामी जिला पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।
आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अर्चना गौतम ने जनसंपर्क और जनसभाएं करना शुरू कर दिया है, उन्होंने रविवार को चायल तहसील के हसनपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को जनता के सामने रखा और बताया कि कैसे ‘आप’ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है।
अर्चना गौतम ने कहा कि ‘आप’ का मकसद राजनीति में बदलाव लाना और आम आदमी को सशक्त बनाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी जिला पंचायत चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवारों का समर्थन करें ताकि वे गांव के विकास के लिए काम कर सकें। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।