कांग्रेस जिला कार्यालय में संपन्न हुई बैठक, लिए गए विधानसभा चुनाव के लिए सम्भावित प्रत्याशियों के आवेदन

कौशाम्बी

अंग्रेजों से देश को आजादी मिलने के बाद कांग्रेस की सरकार में तिनका तिनका जोड़ कर देश को खड़ा किया जिसके चलते वह विकासशील देश से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर था। लेकिन वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हुई है। यही नहीं सरकार के उपक्रमों जो देश के मजबूती के लिए अपनी पहचान रखते थे उनको भी बेचने का काम मौजूदा सरकार ने किया है। यही नहीं आज रक्षा और सामरिक रूप से संवेदनशील स्थानों में निर्माण कार्य के लिए दुश्मन देश की कंपनियों को लगाया गया है जो कि पूरी तरह से गलत है। अब कांग्रेस पार्टी का सिपाही गांव गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों को और कांग्रेस के द्वारा कराए गए विकास कार्यों से आम लोगों को रूबरू कराएगा जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहरा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी आयोजित संगठन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कही इस दौरान पार्टी में विभिन्न विधानसभाओं से संभावित प्रत्याशियों का आवेदन भी लिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हुआ जिला प्रभारी रामकिशन पटेल भी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया।

विधानसभा चुनाव के आवेदन के पहले दिन कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 4 आवेदन सिराथू विधानसभा, तो चायल से 3 और मंझनपुर विधान से 1 आवेदन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला प्रभारी व प्रदेश सचिव रामकिशन पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव में कार्यक्रम करेंगे जिससे गांव गांव तक कांग्रेस की नीतियां पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आगामी एक पखवारे में जिले के हर गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि आज जिस तरह से जिले के आम लोग आशा भरे लोगों से कांग्रेसी और देख रहे हैं। उससे यह लगता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार बनना तय है उन्होंने बोलते हुए कहा कि देश में राहुल गांधी इस समय एकमात्र सर्वमान्य नेता हैं जो भारतीय जनता पार्टी यों की गलत नीतियों का खुलासा आम लोगों के सामने कर रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी, रामसजीवन निर्मल, आशीष मिश्रा पप्पू, तलत अजीम, अंकुर शुक्ला, अमित द्विवेदी आजाद, रजनीश पाण्डेय, मो वैश, भारत गौतम, संजय द्विवेदी, विनय पासी, असगर मदनी, मिसबाउल ऐन, जितेंद्र शर्मा, छितानी लाल, सरफराज आलम, इजहार अब्बास, राजनारायण पासी, राजा भैया द्विवेदी, गुलाब पाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

विधान सभा चुनाव क्षेत्र में आवेदन की सूची-

सिराथू-
1. वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी
2. शमीम आलम
3. मनोज पटेल
4. तमजीद अहमद
चायल-
1. रजनीश पांडे
2. विनय कुमार
3. तलत अजीम
मंझनपुर-
1. विनोद चौधरी

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor