कौशाम्बी
सपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं का किया सम्मेलन,किया गया सम्मानित
यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 का समय जैसे जैसे ही नजदीक आता जा रहा है। वैसे ही विभिन्न दलों के लोग जनता को लुभाने सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करने लगे हैं। इसी तरीके का एक कार्यक्रम चायल विधानसभा के चायल कस्बा स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें सेक्टर अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के बाद भी विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। जनता को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। जनता से सिर्फ झूठे वादे किए जा रहे हैं। किसान, कारोबारी एवं बेरोजगार परेशान हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। आगामी विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता इसका हिसाब जरूर लेगी। इस दौरान सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष खड़क सिंह पटेल, सिराथू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रबली सिंह पटेल, सिराथू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कैलाश चंद्र केसरवानी, गुलाम हुसैन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र पासी सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।