कौशाम्बी: कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में चलायेगी संगठन सृजन अभियान, नये सिरे से होगी जिलाध्यक्षों का चयन, कौशाम्बी की राजनीति हुई गर्म,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने संगठन सृजन अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में सारे जिलों के लिए आब्जरवर कि घोषणा कर दी है, जिसकी मॉनिटरिंग सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी ,जो नये सिरे से जिलाध्यक्षों का चयन पूरे प्रदेश में करेगी। जैसे ही ये घोषणा हुई पूरे जिले में चर्चा का बाजार गर्म हो गया, दावेदारों ने अपने अपने दावे करने शुरू कर दिये हैं।
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ऑफ दी रिकॉर्ड बताया कि जिलाध्यक्ष पार्टी के विचारधारा और नीतियों के प्रति समर्पित नेता होना चाहिए और पूरी मजबूती से जातीय जनगणना, सामाजिक समानता, भागेदारी जैसे मुद्दों को मजबूती से जन जन तक पहुँचा सके।कुल मिलकर पार्टी के इस निर्णय ने जिले कि राजनीति को नये सिरे से गर्म कर दिया है।








