कांग्रेस पार्टी में चिकित्सा प्रकोष्ठ की डॉ गुलज़ार अहमद एवं शिक्षक प्रकोष्ठ की विनोद पांडे को सौंपी जिम्मेदारी

कौशाम्बी: कांग्रेस पार्टी में चिकित्सा प्रकोष्ठ की डॉ गुलज़ार अहमद एवं शिक्षक प्रकोष्ठ की विनोद पांडे को सौंपी जिम्मेदारी,

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय द्वारा जनपद कौशाम्बी से जिला कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉ गुलजार अहमद को व जिला कांग्रेस कमेटी के शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विनोद पाण्डेय को शीर्ष नेतृत्व ने सौंपी है।

दोनों विभागाध्यक्षों को जिम्मेदारी दिए  जाने का पत्र जैसे ही पार्टी कार्यालय से आया पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने दोनो नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में इन प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के गठन से पार्टी में नई उर्जा का संचार होगा,हम नवनियुक्त दोनों प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं और यह आशा करते है कि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मिले इसे जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निर्वाहन करेंगे,साथ ही संगठनात्मक कार्यों में इनकी भी भूमिका अहम रहेगी।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव रामबहादुर त्रिपाठी,पूर्व अध्यक्ष नुसरत सलमान सरवर जिला उपाध्यक्ष दीपक पाण्डेय बाबू जी,मोहम्मद अकरम,अलकमा उस्मानी, कौशलेश द्विवेदी,कुलदीप शुक्ला,आशीष मिश्रा पप्पू,राम सूरत रैदास,नैय्यर रिजवी,राजनारायण पासी,जिला महासचिव सुरेन्द्र शुक्ला,शशि त्रिपाठी, नूरूत जमा,श्याम सिंह भदौरिया,सेवादल जिलाध्यक्ष जमशेद अहमद,सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय,मोहम्मद शारिक,ब्लाक अध्यक्ष नेवादा रावेंद्र यादव,ब्लाक अध्यक्ष मंझनपुर प्रदीप सिंह पटेल,तबरेज अहमद,कार्यालय प्रभारी हेमन्त रावत,संगीता कोरी,नगर अध्यक्ष करारी शकील अब्बास,समर सरोज,सुरेंद्र सरोज सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor