कौशाम्बी,
सपा की जनादेश यात्रा पहुची कौशाम्बी, राष्ट्रीय महासचिव ने भरी हुंकार,भाजपा पर जमकर बोला हमला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवम राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जनादेश यात्रा निकाली गईं है जो रविवार को कौशाम्बी पहुची।जनादेश यात्रा का नेतृत्व कर रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने पश्चिम शरीरा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने अखिलेश यादव की सरकार द्वारा पूर्व में कराए गए विकास कार्यो को गिनाते हुए लोगो से 2022 में फिर अखिलेश यादव की सरकार बनाने की अपील की।उन्होंने सत्तासीन भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सपा द्वारा कराए गए विकास कार्यो का फिर से शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है।भाजपा सरकार पर महंगाई,अत्याचार और अपराध को लेकर जमकर हमला बोला।यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू से चुनाव लड़ने पर कहा कि वह चुनाव न लड़े,अगर वह चुनाव लड़ते है तो उनकी कलई खुल जाएगी और जनता उन्हें हरा देगी। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ गया है इसलिए पेट्रोल और डीजल के रेट घटा दिए गए हैं, जनता सब जान चुकी है और इस बार चुनाव में उनको सबक सिखाएगी।