आरक्षण मिलने तक संघर्ष करेगी निषाद पार्टी:संजय निषाद

कौशाम्बी,

आरक्षण मिलने तक संघर्ष करेगी निषाद पार्टी:संजय निषाद,

एक दिवसीय भ्रमण पर कौशाम्बी पहुँचे निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। संजय निषाद ने कहा कि उनके समाज ने आरक्षण की माँग को लेकर बीजेपी का समर्थन किया था लेकिन अभी तक उन्हे आरक्षण नहीं मिला है। समाज ने निर्णय लिया है कि वह अनुसूचित जाति का आरक्षण मिलने तक वोट नही करेगे।आंदोलन की रूप रेखा बताते हुए उन्होने बताया, द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी नाम का संगठन युवा साथियो ने बनाया है। जिसको पूरा समर्थन निषाद पार्टी का हासिल है। समाज के युवा 9 नवम्बर से प्रदेश के सभी जिले के जिलाधिकारियों के दफ्तर के सामने क्रमिक अनसन करेगे। युवा वही खाएगे, वही रहेगे, वही डीएम का डंडा खाएगे। आरक्षण की घोषणा होने तक आंदोलन करेगे। 21 नवम्बर को विश्व मछुआ दिवस पर निषाद पार्टी लखनऊ के रमाबाई मैदान मे समाज की ताकत दिखाने के लिये विशाल रैली करेगी

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor