कौशाम्बी,
किसानों की समस्यायों एवम निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ किये जााने को लेकर प्रभारी मंत्री को सकिपा ने सौपा ज्ञापन,
समर्थ किसान पार्टी ने कौशाम्बी जनपद के किसानों की तमाम समस्यायों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री माननीय चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने आए जिले के प्रभारी मंत्री को किसानों की तमाम समस्यायों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में किसानों के निजी नलकूप के बिजली बिल को माफ करने, करारी माइनर, रामगंगा नहर, सोनारी माइनर में टेल तक जलापूर्ति कराने, समितियों से पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद की आपूर्ति कराने, धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय कराने, आवारा पशुओं की समस्या से किसानों की फसलों को बचाने आदि मुद्दों शामिल थे। प्रभारी मंत्री माननीय श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने ज्ञापन स्वीकार कर समुचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। इसके पूर्व अपने कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ कर देना चाहिए। किसानों की कोरोना बीमारी के चलते पिछले करीब डेढ़ साल से आर्थिक हालत ठीक नहीं है, लिहाजा किसान अपने निजी नलकूप का विद्युत बिल जमा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए प्रदेश सरकार को किसानों के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ कर देना चाहिए। इस मौके पर पार्टी के सुरजीत वर्मा, शिवम गुप्ता, मनीष दुबे, सुशील कुमार, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।