कौशाम्बी,
पत्रकार पर मुकदमा लिखे जाने का पत्रकारो में विरोध,मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
न्यूज़ चैनल के पत्रकार अमर नाथ झा पर चायल विधायक द्वारा लिखे गए मुकदमा को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम सुजीत कुमार को सौंपा है । 09 दिसंबर को कोखराज थाने में रात 11:54 पर पत्रकार अमरनाथ झा पर मुकदमा लिखा गया था। मुकदमा वापस कराने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संघ ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और मुकदमा वापस कराने की मांग की।संगठन ने पत्रकारों के खिलाफ लिखे जा रहे फर्जी मुकदमो पर रोक लगाने की बात भी कही । इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार संघ के मंडल अध्यक्ष सतीश गोयल एवं तमाम संगठन के पत्रकार मौजूद रहे ।