कौशाम्बी
रेलवे ठेकेदार की
कार्यप्रणाली से नाराज सैकड़ो ग्रामीणो ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । कई घंटे तक ग्रामीण प्रदर्शन कर अपनी जिद पर अड़े रहे लेकिन अधिकारियों के न्याय आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ ।मामला चायल तहसील क्षेत्र के असरफ पुर रेलवे फाटक का है जहा DFCCIL द्वारा दूसरी रेलवे लाइन बनाने हेतु कार्य चल रहा है कुछ समय पहले अशरफपुर रेलवे फाटक संख्या 10 पर अंडरपास दिए जाने का प्रस्ताव किया था। DFCCIL कम्पनी ने ग्रामवासियो को यह बताया था कि यहाँ पर टी पाइंट का अंडरपास पुल दिया जायेगा ।जिसके लिए अंडरपास पुल के पास काली माता का मंदिर शिफ्ट करने का आपसी सहमति से समझौता भी किया था ।मगर आज यह देखा जा रहा है कि टी पाइंट को न देते हुए एल आकार में अंडरपास बनाया जा रहा है ।जिसकी वजह से तीनों गांवो की ओर जाने का रास्ता करीब 3 कि. मी दूरी तय करके घूम कर जाना पड़ेगा ग्रामवासियो का कहना है कि कोई घटना होने पर किसी को सूचना दिए जाने पर घंटो इंतज़ार करना पड़ेगा जिससे ग्रामवासियो व किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारी और ठेकेदारों के इसी दोगलापन से नाराज ग्रामवासियो ने चक्काजाम कर DFCCIL का कार्य ठप करा दिया ।जिससे कई घंटों तक आने जाने का रास्ता बंद रहा। रेलवे के अधिकारियो को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुचे ।उन्होंने ग्राम वासियो को किसी तरह शान्त कराकर और उनसे 3 दिन का समय लेते हुए विश्वास दिलाया कि हम अपने उच्चअधिकारियो से इस संबंध में बात चीत करके इस मामले का हल निकालेंगे तब तक हम अंडरपुल का कार्य रोक देते है।