ITI के छात्रों ने चार साल पहले दी गई परीक्षा का रिजल्ट न घोषित होने पर कालेज के बाहर किया हंगामा,पुलिस से की शिकायत,

कौशाम्बी,

ITI के छात्रों ने चार साल पहले दी गई परीक्षा का रिजल्ट न घोषित होने पर कालेज के बाहर किया हंगामा,पुलिस से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा स्थित महर्षि डिग्री कॉलेज के बाहर शुक्रवार को सुबह आईटीआई के छात्रों ने चार साल पहले परीक्षा दिए जाने के बावजूद रिजल्ट घोषित नही किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। छात्र परीक्षा पास करने के बावजूद मार्कशीट न मिलने से नाराज थे। छात्रों ने इस दौरान प्रबंधतंत्र पर रुपया लेने के बाद भी रिजल्ट नही देने का आरोप लगाया। कॉलेज प्रशासन के बुलाने पर पुलिस आई तो मामला शांत हुआ।

नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा स्थित महर्षि डिग्री कॉलेज में प्राइवेट आईटीआई का कोर्स संचालित होता है। शुक्रवार को करीब दो दर्जन से अधिक छात्र कॉलेज के बाहर इकट्ठा हुए और हंगामा किया, छात्रों का आरोप था कि उन्होंने वर्ष 2018 में एडमिशन लिया और परीक्षा दी, लेकिन अब तक उनको मार्कशीट नहीं मिली है।

आक्रोशित छात्रों ने बताया कि फीटर ट्रेड के 60 और इलेक्ट्रिक ट्रेड के 20 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस दौरान किसी छात्र से 20 हजार तो किसी छात्र से 25 हजार रुपये की वसूली भी की गई थी। मार्कशीट के लिए वह लगातार कॉलेज आ रहे हैं, लेकिन उनसे टालमटोल किया जा रहा है।प्रबंधतंत्र से शिकायत के बाद भी संतोषजनक जवाब न मिलने पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।कालेज के एचओडी जितेंद्र कुमार की सूचना पर यूपी 112 पुलिस पहुंची और आक्रोशित छात्रों से बातचीत की। किसी तरह पुलिस ने छात्रों को समझाया तो मामला शांत हुआ।

मामले में कालेज के प्रबंधक प्रखर श्रीवास्तव का कहना है कि ITI की परीक्षा करवाई गई थी,जिसके नंबर भी भेजे गए थे,किसी टेक्निकल फाल्ट के चलते रिजल्ट नही आया है,उन्होंने बताया की सिराथू राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र को नोडल बनाया गया है। मार्कशीट देने का काम उनका है। छात्रों की परेशानी वह समझते हैं, वह ज्वाइंट डायरेक्टर से वार्ता कर रहे है,सिराथू कालेज की एक टीम सोमवार को लखनऊ जायेगी,सभी छात्रों को रिजल्ट घोषित कर मार्कशीट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor