कौशाम्बी,
मतदाता सूची और मतदान बूथ में गड़बड़ी की भरवारी के लोगो ने डीएम और सहायक निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 24 के एन डी कॉलोनी की मतदाता सूची और मतदान बूथ को दो वार्ड में बांट दिए जाने के विरोध में कॉलोनी के निवासी राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम सुजीत कुमार से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपा एवम पूरी कालोनी को एक ही वार्ड में रखने की मांग किया।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सहायक निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार गुप्ता से मिला,उन्होंने वार्ता के पश्चात भरवारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र को निर्देशित किया ।

प्रतिनिधि मण्डल ने भरवारी स्थित नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी से भेंट किया और बताया की पूर्व में पूरी कॉलोनी वार्ड नंबर 09 धनवंतरी नगर के अंतर्गत आती थी। अब इसे राजनैतिक दुष्चक्र के तहत बांट कर किसी व्यक्ति विशेष को चुनाव जिताने का दुष्चक्र किया जा रहा है। नगर पालिका के नक्शे में रेलवे फाटक से मंझनपुर रोड की पूरी पूर्वी पटरी झल्लर डॉक्टर के मेडिकल स्टोर तक और पूरी एन डी कॉलोनी सहित वार्ड चौबीस शहीद गुलाब सेन नगर में है। अधिशासी अधिकारी ने इसे गलती माना और पालिका कर्मियों और बी एल ओ को बुलाकर इस गलती को सही करने का निर्देश दिया।

प्रतिनिधि मंडल में कुंवर संजय सिंह एडवोकेट, बृजेश यादव एडवोकेट, सिद्धार्थ रत्न द्विवेदी ,कुलदीप तिवारी, डी आर शर्मा, राकेश कौशल, मनीष तिवारी ,हरी प्रसाद पांडेय, विनोद अग्रहरी, मुन्ना तिवारी और बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाए उपस्थित रही।








