सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में वृहद जन जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का हुआ आयोजन,आईजी जोन,एसपी हुए शामिल

कौशाम्बी,

सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में वृहद जन जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का हुआ आयोजन,आईजी जोन,एसपी हुए शामिल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के बेरुआ स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल प्रांगण में आर एस ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट उत्तर प्रदेश कौशांबी पुलिस एवं ए सी सी आई कौशांबी शाखा द्वारा आयोजित यातायात, मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा के तत्वाधान में वृहद जन जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का भव्य आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज डॉ राकेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक कौशांबी हेमराज मीना, उप जिलाधिकारी चायल  मनीष कुमार यादव , क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा सर्वप्रथम जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इसके उपरांत विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा लगाई गई साइंस एवं पर्यावरण विषय आधारित मॉडल की एग्जीबिशन, एवं साइबर सुरक्षा, मिशन शक्ति ,महिला सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण आदि विषय पर बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन करने के पश्चात अतिथियों ने बच्चों की भूरी -भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर राकेश सिंह पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज ने उक्त अवसर पर बच्चों, शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्रामीण परिवेश में इस स्तर का विद्यालय बनाना एवं ग्रामीण परिवेश के बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ ही साथ उनकी अन्य प्रतिभाओं को निखारने का जो कार्य इस विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं उनके संचालकों द्वारा किया जा रहा है, वह बेहद सराहनीय एवं अकल्पनीय है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, मिशन शक्ति को लेकर जो जन – जागरूकता के कार्य करवाए जा रहे हैं, मैंने अपने कार्यकाल में देखा की इस विद्यालय का इन सभी कार्यों में बेहद सराहनीय सहयोग रहा है। एवं विद्यालय के बच्चों का समर्पण देखकर ऐसा महसूस हो रहा है के इन के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के अंदर जो शिक्षा व संस्कार समाहित किए जा रहे हैं, वह अवश्य ही एक दिन इन्हें उच्च शिखर पर ले जाने वाले होगें।

उक्त अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनकी सभी ने तालियों के साथ प्रशंसा किया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद कौशांबी के डीपीओ राजनाथ, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज प्रिंसिपल जेराल्ड पी डिसूजा, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य प्रतीक वत्स एवं उक्त कार्यक्रम के संयोजक  लवलेश कुमार, (कार्यक्रम अधिकारी आईजी रेंज प्रयागराज) बलवंत शाह, अंजना त्रिपाठी, पवन कुमार मिश्रा , आसिम खान, सौरभ कुमार, सुषमा शुक्ला, रंजना पांडे , सुभाष शर्मा, नेहा गुप्ता, मिलन पटेल, यूसी मिश्रा, जितेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पांजलि सिंह, भावेश कुमार, सुषेन्द्र कुमार, कुमुद सिंह, अर्चना त्रिपाठी, अवनीश शुक्ला, जितेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती नीलम यादव एवं अलीशा आसिफ ने किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor