कौशाम्बी,
महिला को न्याय दिलाने के लिये आगे आया भाकियु भानु संगठन, सीओ के नाम का एसडीएम को सौपा ज्ञापन,
जहा एक और योगी सरकार महिला के प्रति सुरक्षा को लेकर तरह तरह की मुहिम चला रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का काम कर रही है।यहाँ तक कि स्कूल और कालेजो में प्रसाशन द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जाता है।वही कौशाम्बी जिले की पिपरी थाना पुलिस महिलाओं को न्याय दिलाने में विफल हो रही है।
बताते चले के बबली देवी पत्नी सूरज सिंह यादव ग्राम बल्हेपुर निवासिनी को परिवार के दबंग किस्म के लोगो ने गाली,गलौज तथा अभद्रता किया जिसकी लिखित शिकायती पत्र पिपरी पुलिस को दिया गया।लेकिन पिपरी पुलिस अभी तक दबंगों को न तो थाने लाई और न ही कुछ पूछ ताछ किया।आखिर पिपरी पुलिस क्यों दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करना चाहती है।दोनों पक्ष को बुलाकर क्यों नहीं सच्चाई जानने की कोसिस किया।क्यों दबंगों के ऊपर मेहरबान है पिपरी पुलिस कौन है वह मास्टरमाइंड जो पुलिस को गुमराह कर रहा है।दबंगों को छुट्टा छोड़ना महिला के लिये खतरा बनता जा रहा है और दबंगों का मनोबल बढ़ रहा है।
इसी बात को लेकर महिला ने भा0 की0 यु0 भानु संगठन से गुहार लगाईं ताकि उसको न्याय मिल सके।कौशाम्बी जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव के अगुवाई में सैकड़ो किसान आज चायल तहसील में इकठ्ठा हुए।चायल क्षेत्राधिकारी के नाम चायल उपजिलाधिकारी मनीष यादव को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में दर्शाया गया कि यदि दो दिन के अंदर पिपरी पुलिस दबंगों को गिरफ्तार कर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो भा0 कि0 यु0 भानु संगठन महिला को न्याय दिलाने के लिये धरने पर बैठने को बाध्य हो जाएगा।