दरोगा ने काट दिया वन विभाग रेंजर का चालान,वन रेंजर ने दरोगा पर लगाए गभीर आरोप,डीएम,एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी,

दरोगा ने काट दिया वन विभाग रेंजर का चालान,वन रेंजर ने दरोगा पर लगाए गभीर आरोप,डीएम,एसपी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल सर्किल के वन रेंजर की गाड़ी का बेनीराम कटरा चौकी इंचार्ज वीर प्रताप सिंह द्वारा द्वेषभावना से ग्रषित होकर 8500 सौ रुपये का चालान काटने का आरोप लगाया गया है। रेंजर के मुताबिक उनके पास गाड़ी के सभी पेपर मौजूद थे। उसके बावजूद उनकी गाड़ी का चालान काटा गया है।

वन रेंजर पप्पी राम का आरोप है कि तीन दिन पहले चौकी इंचार्ज वीर प्रताप सिंह चोरी से इलाके में सरकारी शीशम की कीमती लड़की कटवाकर कही ले जा रहे थे,जिसे उन्होंने पकड़ लिया था और लकड़ी अपने कब्जे में रखवा लिया था। इसी बात से नाराज चौकी इंचार्ज ने उनकी गाड़ी का 8500 सौ रुपये का चालान काट दिया। जिससे वन विभाग में पुलिस विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

चौकी इंचार्ज की द्वेषपूर्ण कार्यवाही से नाराज वन कर्मियों ने डीएम और एसपी से मुलाकात चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में डीएफओ राम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उच्चाधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor