कौशाम्बी जिले की सभी नहरों एवं रजबहों के टेल तक रोस्टर के अनुसार लगातार पानी पहुंचाने की सकिपा ने की मांग

कौशाम्बी,

जिले की सभी नहरों एवं रजबहों के टेल तक रोस्टर के अनुसार लगातार पानी पहुंचाने की सकिपा ने की मांग,

समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कारगुजारी पर तीखा हमला किया है।कौशाम्बी जिले के ग्राम फत्तेपुर (बेला) में सोमवार को किसानो से रूबरू होते हुए अजय सोनी ने कहा कि नहरों की पटरियों के कटने से किसानो के खेतों में पानी भर जाने के डर से सिंचाई विभाग कौशांबी और सिंचाई विभाग फतेहपुर नहरों एवं रजबहों के टेल तक पानी नही पहुंचा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि जिन जिन नहरों में पानी छोड़ा भी गया, उन्हे भी नहर कटने के डर से बंद कर दिया जाता है। आगे कहा कि कई कई नहरों एवं रजबहों में विभाग के अधिकारी इसलिए पानी नही छोड़ रहे है कि नहरों एवं रजबहों की पटरियों की मानक के अनुरूप मरम्मत नहीं होने से कहीं पटरियां कट न जाएं और किसानो के खेतों में पानी न भर जाए।

सोमवार को ग्राम फत्तेपुर (बेला) के किसानो से रूबरू हुए अजय सोनी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के नहर सफाई के कार्य में खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आधे अधूरे सफाई कार्य से नहर एवं रजबहों की पटरियों के कटने के डर से विभागीय अधिकारी या तो किसी नहर की टेल तक लगातार पानी नही चला रहे हैं या दो चार दिन चलाकर नहर बंद कर दे रहे हैं। साथ ही कई कई नहरों में टेल फीड कराने के नाम से दूसरी नहरों में बंधा लगाकर किसी तरह पानी चढ़ाने का स्वांग रच रहे हैं। समर्थ किसान पार्टी की ओर से अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से नहरों एवं रजबहों के टेल तक लगातार पानी पहुंचाने की मांग की है अन्यथा धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

इस मौके पर अजय सोनी के साथ ननका विश्वकर्मा, वीरेंद्र तिवारी, सुंदर लाल प्रजापति, राम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor