शिक्षा मित्रों ने मनाया काला दिवस, निकाला कैंडल मार्च,पीएम,सीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

कौशाम्बी,

शिक्षा मित्रों ने मनाया काला दिवस, निकाला कैंडल मार्च,पीएम,सीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षा मित्रों ने मंगलवार को डायट मैदान मंझनपुर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र के जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह की अगुवाई में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए काला दिवस मनाते हुए दिवंगत साथियों की याद में कैंडल मार्च निकलते हुए श्रद्धांजलि सभा की ।उसके पहले शिक्षा मित्रों ने कलेट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी की नामुजूदगी में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया की हमारी प्रमुख मांगो में नियमावली में संशोधन कर समायोजित या नियमित करें, समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष तक की सेवा करते हुए सम्मानजनक मानदेय, मृतक शिक्षा मित्रों को अहेतुक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रित को जीविकोपारजन के लिए नियुक्ति, टेट पास शिक्षा मित्रों को नियमों में शिथिलता प्रदान कर सहायक अध्यापक के पद पर नियमित , मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षा मित्रों को उन्हे अवसर प्रदान करें, महिला शिक्षा मित्रों को उनके ससुराल के पास के विद्यालयो में स्थांतरित करें। उन्होंने बताया की यदि हमारी मांगों पर अगस्त माह तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो सितंबर में लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

उसके बाद सभी शिक्षा मित्र डायट मैदान से कैंडल मार्च करते हुए बी एस ए कार्यलाय के पास लगे वट वृक्ष के नीचे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया । कार्यक्रम में महामंत्री इरशाद अहमद, प्रदेश उप मंत्री उदय यादव, कोषाध्यक्ष नथन लाल सरोज, विजय बहादुर , मैथलेश कुमार, बलराम , सुरेश चंद्र, फूलचंद, इरफान, जफर सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor