SDM ने दो लेखपालों को किया सस्पेंड,लेखपालों ने SDM और स्टेनो के खिलाफ किया प्रदर्शन,SDM चोर है के लगाए पोस्टर

कौशाम्बी,

SDM ने दो लेखपालों को किया सस्पेंड,लेखपालों ने SDM और स्टेनो के खिलाफ किया प्रदर्शन,SDM चोर है के लगाए पोस्टर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील में तैनात दो लेखपाल के निलंबन से खफा लेखपालों ने मंगलवार को सिराथू तहसील में जमकर धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम और स्टेनो के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम व नायब तहसीलदार पर तानाशाही से काम करने व लिपिक से धन वसूली कराने का आरोप भी लगाया।लेखपालों की हड़ताल से मंगलवार को आए लोग मायूस होकर लौट गए, इससे उनमें खासी नाराजगी रही।

सिराथू तहसील में तैनात लेखपाल विनोद कुमार मिश्रा व शिव शंकर पाल पर घरौनी के नाम पर वसूली करने व कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के लिए मामले में एसडीएम सौम्य मिश्रा ने  निलंबित कर दिया। इससे लेखपाल संघ खफा हो गया, लेखपालों की मंगलवार को तहसील में बैठक हुई।

बैठक में गलत तरीके से काम करने तानाशाही रवैया अपनाकर लेखपालों का उत्पीड़न करने, इतना ही नहीं एक लिपिक के माध्यम से वसूली कराए जाने का आरोप लगाते हु लेखपाल खासा आक्रोशित रहे। प्रदर्शन करने के साथ ही लेखपालों ने अधिकारियों के खिलाफ SDM चोर है और स्टेनो चोर है के पोस्टर लगाकर जमकर नारेबाजी भी की।

हड़ताल की वजह से तहसील आए लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।तहसील का पूरा काम ठप पड़ा रहा। भूमि की पैमाइश, रिपोर्ट आदि नहीं लग सकी। इससे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। वहीं इस मामले में एसडीएम सौम्य मिश्र ने हड़ताल को गलत बताया है, उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने नियमावली के विरूद्ध हड़ताल की है, हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करके उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की गई है।उन्होंने कहा कि किसी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्हे उनके गलत कार्यों की सजा भी मिलेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor