कौशाम्बी,
RSS एवम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के निर्देश पर निकाली गई तिरंगा यात्रा फॉर POK ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मंझनपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य आदरणीय डॉ इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन एवम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के दिशा निर्देश पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें तिरंगा यात्रा फॉर पीओके हमारा है निकाला गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि माननीय मोहम्मद अफजाल राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व मुख्य अतिथि माननीय रजा रिजवी राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और मुख्य अतिथि RSS के वरिष्ठ प्रचारक स्वामी मुरारी दास राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम मंच रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात हाफिज इमरान ने कुरान पाक की तिलावत से की, उसके बाद मौलाना रिफाकत हुसैन ने नात ए पाक पढ़ी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि रजा रिजवी ने कुरान पाक की आयात पढ़ कर समझाया की सभी अपने अपने धर्मों को माने और दूसरे के धर्मों का सम्मान करें न की आलोचना।
स्वामी मुरारी दास जी ने कहा कि सभी धर्मो में कहा गया एक ही ईश्वर है और मो अफजाल ने कहा POK हमारा था और हम इसको लेकर रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन में प्रयागराज मण्डल संयोजक कुर्बान अली व कैसर हसन जिला संयोजक कौशांबी और मो शमीम सह संयोजक रहे।